All News

iPhone Xs, iPhone Xs Max APPLE का मेगा इवेंट, लॉन्च सबसे बड़ा IPHONE

APPLE का मेगा इवेंट,लॉन्च होगा सबसे बड़ा IPHONE, लीक हो चुकी हैं कीमत


एप्पल का मेगा इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे शुरु होगा.

     रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी तीन नए आईफोन लॉन्च करेगी. इसमें iPhone Xs, iPhone Xs Max और LCD डिस्प्ले वाला 6.1-इंच आईफोन लॉन्च होने वाला है.
नई दिल्ली: अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल का आज यानी 12 सितंबर 2018 को सालाना मेगा इवेंट शुरू होगा. इस इवेंट में नए iPhone और गैजेट्स लॉन्च किए जाएंगे. एप्पल का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा. एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थियेटर में Apple के सीईओ टिम कुक नए iPhone मॉडल्स के साथ एप्पल के गैजेट्स भी लॉन्च कर सकते हैं. इवेंट में iPhone Xs सीरीज के नए फोन लॉन्च हो सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कंपनी तीन नए आईफोन लॉन्च करेगी. इसमें iPhone Xs, iPhone Xs Max और LCD डिस्प्ले वाला 6.1-इंच आईफोन लॉन्च होने की सम्भावना है. हालांकि, लॉन्चिंग से ठीक पहले ही एप्पल के नए फोन्स से जुड़ी कई जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है. जर्मनी की एक वेबसाइट macerkopf.de पर फोन की कीमत भी लीक हो गई है.
कहां देख सकते हैं इवेंट का लाइव प्रसारण? एप्पल के सबसे बड़े इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको iOS10 के जरिए एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.apple.com/apple-events/september-2018/ पर जाना होगा. यहां एप्पल इवेंट के ऑप्शन में इवेंट का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा. इसके अलावा एप्पल Mac के यूजर्स को लाइव देखने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 10.2 या फिर इससे ज्यादा के वर्जन का इस्तेमाल करना होगा. विंडोज पर भी इस इवेंट को देखा जा सकता है. इसके लिए विंडोज 10 और 7 के यूजर्स सर्च इंजन पर इस इवेंट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
कितनी होगी कीमत वेबसाइट के मुताबिक, 64 जीबी वाले iPhone Xs की कीमत €909 (लगभग 75,000 रुपए) और iPhone Xs Max की कीमत €1,149 (96,000 रुपए) होगी. वहीं, अगर 256 जीबी वाले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत €170 (14,000 रुपए) ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा Xs सीरीज का बेस 6.1-इंच LCD वर्जन €799 (66,000 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है.
VIDEO: सबसे जल्दी टूटने वाला फोन है आईफोन X, एप्पल के दावे पर उठा सवाल

सबसे बड़ा iPhone होगा XS Max


सुत्रों के मुताबिक, iPhone XS Max सबसे बड़ा iPhone होगा. इसमें OLED डिस्प्ले, पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा होगा जिसमें 2X जूम के साथ सेंसर में डुअल OIS होगा. वहीं, iPhone 9 या 6.1-इंच LCD डिस्प्ले वाले iPhone में पीछे सिंग कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि, इसमें भी फ्रंट में Face ID फीचर और ट्रू डेप्थ कैमरा होगा. iPhone XS Max की बात करें तो इसमें एप्पल का फास्टेस्ट A12 चिप सेट और 4GB RAM दी गई है.
Apple का कारोबार ट्रिलियन डॉलर के पार, दुनिया की पहली लिस्टेड कंपनी बनी

गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा iPhone XS


आईफोन XS की जो नई तस्वीर लीक हुई है, जिसमें गोल्ड कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसे बेन गेस्किन ने अपने ट्विटर से शेयर किया है. iPhone की जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है, इसमें फ्रंट और बैक देखा जा सकता है. बेन इंडस्ट्री की खबरों पर नजर रखते हैं और इसी तरह की लीक्ड तस्वीरें जारी करते हैं. iPhone XS को कंपनी तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. 

एप्पल वॉच 4 भी होगी लॉन्च


लीक हुई जानकारी के मुताबिक, एप्पल इसी इवेंट में एप्पल वॉच 4 भी लॉन्च करेगी. लीक हुई तस्वीरों में दिखाया गया है कि एज-टू-एज डिस्प्ले है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार एप्पल वॉच में पहले के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा.


No comments