Nokia 9
Nokia 9
Nokia जल्द लॉन्च कर रहे है 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन, तस्वीरें हुई लीक
![]() |
New Nokia Model |
नई दिल्ली:- (टेक डेस्क)। एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने पिछले 2 साल में कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स बाजार में उतारे हैं। कंपनी का अगले फ्लैगशिप में 5 कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया के इस स्मार्टफोन का नाम Nokia 9 हो सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल के अंत में ही अपने फ्लैगशिप में Nokia 8 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
Slash Leaks पर लीक हुई तस्वीरों के मुताबिन नोकिया 9 में 5 कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 6 कट आउट्स को वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें 5 कैमरा और 1 फ्लैश का कट आउट्स है। इसके बैक में हैक्सागोनल कट-आउट दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ये हैक्सागोनल सेट-अप रोटेशनल है, जिसमें सेकेंडरी सेंसर को आप रोटेट कर सकेंगे। इन कैमरों में अलग-अलग जूम लेंस दिए जा सकते हैं।
नोकिया के प्राइमरी स्मार्टफोन्स में Zeiss का कैमरा इस्तेमाल किया जाता है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 9 दिया जा सकता है। साथ ही, नोकिया का यह स्मार्टफोन इसके पिछले वर्जन नोकिया 8 की तरह ही प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फोन अगर प्रीमियम कीमत में लॉन्च किया जाएगा तो इसके फीचर्स भी प्रीमियम होंगे। फोन में पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी समेत कई बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं। खैर, फोन के फीचर्स के बारे में तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन, नोकिया अपने इस स्मार्टफोन के जरिए एक बार फिर से यूजर्स के दिल में अपनी जगह बनाने के कोशिश में लगा है।
Slash Leaks पर लीक हुई तस्वीरों के मुताबिन नोकिया 9 में 5 कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 6 कट आउट्स को वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें 5 कैमरा और 1 फ्लैश का कट आउट्स है। इसके बैक में हैक्सागोनल कट-आउट दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ये हैक्सागोनल सेट-अप रोटेशनल है, जिसमें सेकेंडरी सेंसर को आप रोटेट कर सकेंगे। इन कैमरों में अलग-अलग जूम लेंस दिए जा सकते हैं।
नोकिया के प्राइमरी स्मार्टफोन्स में Zeiss का कैमरा इस्तेमाल किया जाता है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 9 दिया जा सकता है। साथ ही, नोकिया का यह स्मार्टफोन इसके पिछले वर्जन नोकिया 8 की तरह ही प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फोन अगर प्रीमियम कीमत में लॉन्च किया जाएगा तो इसके फीचर्स भी प्रीमियम होंगे। फोन में पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी समेत कई बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं। खैर, फोन के फीचर्स के बारे में तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन, नोकिया अपने इस स्मार्टफोन के जरिए एक बार फिर से यूजर्स के दिल में अपनी जगह बनाने के कोशिश में लगा है।
रिपोर्ट की मुताबिक, कैमरा सेटअप में तकनीकी वजह के कारण एचएमडी ग्लोबल ने 2018 के मध्य तक नोकिया 9 को लॉन्च करने का प्लान को आगे बढ़ा दिया है। Nokia 9 को Nokia A1 Plus के नाम से जाना जाएगा। लेकिन इस मुद्दे पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा हुई नहीं है। ऐसी संभावना थी कि बर्लिन में आयोजित IFA 2018 इवेंट के दौरान इस हैंडसेट को पेश किया जाएगा ऐसीं संभावना हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Nokia 9 के स्पेसिफिकेशन
एचएमडी ग्लोबल के नोकिया 9 handset में 8 जीबी रैम और 256 जी स्टोरेज दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,900 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Nokia 9 में 6.01 इंच का डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से protected होगा। सिक्योरिटी के लिए इन-ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। नोकिया 9 का बैक पैनल 18 कैरट गोल्ड फिनिश से बना होगा। Nokia का यह हैंडसेट IP68 सर्टिफाइड होगा। अब बात करते हैं नोकिया 9K क्रेजी कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर कैमरा में कार्ल ज़ीस ऑप्टिकस के साथ 41MP, 20MP और 9.7MP (मेगापिक्सल) के तीन सेंसर मिलेंगे।
No comments