All News

Railway Group D Exam Guidelines | पास होने के लिए करिए 12 खास बातें

रेलवे RRB Group D परीक्षा: पास होने के लिए ध्यान में रखें ये 12 खास बातें


कुछ समय पहले ही भारतीय रेलवे में ग्रुप दी के अंतर्गत कुल 62907 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से होगा। आज हम आपको परीक्षा से जुड़ी 12 खास बातें बताने जा रहे हैं जिन्हे ध्यान में रख कर आप इस एग्जाम को अच्छे से दे सकते हैं।



1- RRB Group D Exam का आयोजन 17 सितंबर से होगा।
2- परीक्षा के लिए मॉक लिंक 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
3- नेगेटिव मार्किंग के कारण 1 सवाल के गलत होने पर एक तिहाई नंबर कटेंगे और 3 सवाल के गलत होने पर एक नंबर कटेगा।

4- सितंबर को होने वाले एग्जाम और अन्य एग्जाम की डेट, शिफ्ट और टाइमिंग के बारे में जानकारी दे दी गई है। आप ऑफिशियल वेबासाइट पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
5-एग्जाम एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी किया जाएगा।
6- ये कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जैसे कि अन्य परीक्षाओं में ऑनलाइन एग्जाम होता है।
7- कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन में 100 एग्जाम पूछे जाएंगे।
8- ये एग्जाम 90 मिनट का होगा।
9- दिव्यांग उम्मीदवारों को एग्जाम हाल में 120 मिनट्स दिए जाएंगे।
10- एग्जाम में जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल अवेयरनेस आदि सब्जेक्ट्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
11- जनरल कैंडिडेट्स को परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत नंबर लाने की जरूरत है। वहीं ओबीसी और एससी कैंडिडेट्स को 30 प्रतिशत, एऔर एसटी के लिए 25 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है।
12 - सीबीटी परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट भी किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल एबिलिटी टेस्ट होगा।

 RRB Railway Group D Exam Guidelines In English

Shortly before, in the Indian Railways issued notification for the vacant posts of 62907 vacancies under Group D. Candidates can apply for this. The examination will be held from September 17. Today, we are going to tell you 12 special things related to the exam which you can give to this examination by keeping it in mind.
1- RRB Group D Examination will be held from September 17.
2- The mock link for the exam will be released on September 10.3- If one question is wrong due to negative marking, one third will cut the number, and if the 3 questions are wrong then we will cut a number.
5-Exemption Admit Card will be issued on September 13.
6- This is a computer based examination, as is the online exam in other examinations.
7- Candidates will be asked 100 Examinations in Examination.
8- These exams will be 90 minutes.
10- Exam questions related to General Knowledge and Reasons, General Science, Mathematics, General Awareness, etc. will be asked in Exam.
11- General candidates need to get 40% marks to pass the examination. At the same time, OBC and SC candidates need to bring 30 percent marks, 25 percent marks for STs and STs.
12 - Candidates will be shortlisted after passing the CBT examination. After this, there will be physical ability test.


4-Information about date, shift and timing of exams and other exams that will take place on September 4. You can get all the information by visiting the official website.
9-day candidates will be given 120 minutes in Exam Hall.

No comments