All News

Top Sport bikes | ये हैं साल 2019 की टॉप बाइक्स

ये हैं साल 2019 की टॉप बाइक्स


साल 2018 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस साल 150-160cc से लेकर हाई एंड स्पोर्ट्स बाइक्स तक कई टू-व्हीलर्स लॉन्च हुईं. इस साल कई दमदार बाइक जैसे जावा की दो मोटरसाइकल्स और रॉयल एनफील्ड की पहली 648 cc पैरेलल- ट्विन इंजन वाली बाइक नजर आईं. यहां हम उन टू-व्हीलर्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं जो इस साल Indian Market में आईं. यहां देखें लिस्ट:

Yamaha YZF-R15 Version 3.0:


2018 की शुरुआत में यामाहा ने अपनी Yamaha YZF-R15 के थर्ड जेनरेशन मॉडल Yamaha YZF-R15 Version 3.0 को लॉन्च किया था. इसमें ना केवल कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए बल्कि Mecahnical तौर पर भी इस बाइक में काफी बदलाव किए गए. इसमें बड़ा और 
Powerful engine, अपडेटेड चेसिस और नया स्विनग्राम दिया गया.
इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

TVS Apache RTR 160 4V:

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना 160cc प्रीमियम कम्यूटर का नया मॉडल एक नए फोर-वॉल्व इंजन के साथ लॉन्च किया था. इसमें मौजूद 159.5 cc एयर कूल्ड फोर-वॉल्व इंजन फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन में 16.6 bhp का पावर और कार्ब्यूरेटर वर्जन में 16.3 bhp का पावर और 14.8 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 81,490 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Hero Xtreme 200R:

हीरो मोटोकॉर्प ने नई 200cc मोटरसाइकल- Xtreme 200R के साथ 200cc प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में एंट्री ली थी. ये 200 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 18.1 bhp का पावर और 17.1 Nm का पिक टॉर्क जेनेरट करती है. ये बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती 200cc मोटरसाइकल है. इसकी कीमत 89,900 रुपये है.

Jawa:

साल 2018 में दिग्गज जावा ब्रांड ने भी कमबैक किया है और ये दो वेरिएंट-स्टैंडर्ड जावा और जावा 42 में उपलब्ध है. जावा अब फोर-स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड 293cc सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है. स्टैंडर्ड जावा की शुरुआती कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और जावा 42 की शुरुआती कीमत 1.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Royal Enfield Interceptor 650:

रॉयल एनफील्ड की ओर से इस साल 650 Twins को लॉन्च किया गया था. इसमें नया 648 cc, पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 47 bhp का पावर और 52 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Ducati Panigale V4:

Ducati Panigale V4 जब लॉन्च हुई तब ये दुनिया की सबसे Powerfull रोड-लीगल सुपरबाइक थी. ये पहली प्रोडक्शन डुकाटी है जिसमें फोर-सिलिंडर V4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मौजूद 1,103 cc V4 इंजन 211 bhp का पावर और 124 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड Ducati Panigale V4 की कीमत 20.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-स्पेक Ducati Panigale V4 S की कीमत 25.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.



No comments