All News

Bike Within 1 lacs-1 लाख रुपये के अंदर 5 बेहतरीन बाइक्स

1 लाख रुपये के अंदर 5 बेहतरीन बाइक्स, एक बार जरूर देखें

Bajaj Pulsar 150

Bajaj की ये बाइक अपने लॉन्च के दिनों से ही भारत के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही है. वजह साफ था क्योंकि ये बाइक कम कीमत में स्पोर्टी लुक के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देती है. इस बाइक में 149.5 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 14bhp का पावर और 13.4Nm का अधिकतम टार्क देता करता है. इस बाइक की कीमत 74,010 से 78,216 रुपये तक है.

TVS Apache RTR 200 4V

हैंडलिंग और कंट्रोल के मामले में बेस्ट यह बाइक डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में ही लाजवाब है. इसका 200cc इंजन 21PS तक की पावर और 18.1Nm तक का टॉर्क पैदा कर सकता है. डबल बैरल एग्जॉस्ट के साथ यह बाइक अपीलिंग लगती है. शुरुआती कीमत दिल्ली के एक्स-शोरुम में 92,915 रुपये है.

Suzuki Gixxer SF

150-160 सीसी की बाइकों में सुजुकी जिक्सर SF एक अच्छा विकल्प है. बाइक में 155 सीसी का इंजन दिया गया है जो 14.6 बीएचपी का पावर और 14 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक की कीमत 89,659 रुपए और माइलेज करीब 47.00 Kmpl है.

Bajaj Pulsar 200 Ns

इस समय भारतीय बाजार में पल्‍सर 135, पल्‍सर 150, पल्‍सर 180, पल्‍सर 220, मौजूद है और पल्‍सर 200 है. इन सारी बाइक्स में से सबसे ताकतवर एनएस 200 मानी जाती है. यह अब बीएस-4 वर्जन में भी उपलब्ध है और सड़कों पर फर्राटा भरने में इसका कोई सानी नहीं है. कंपनी ने नई पल्‍सर को बिलकुल नेक्‍ड लुक दिया है इसके अलावा इस नये पल्‍सर में कंपनी 200 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन का प्रयोग किया है. पॉवर की बात करें तो यह बाइक 23.5एचपी एट 95,00आरपीएम और 18.3एनएम एट 8000 प्रोड्यूज करती है. कीमत- 96,749 और 1,09 लाख(एबीएस).

Honda CB Hornet 160R

यह भी 160 सीसी सेग्मेंट की ऐसी बाइक है जो लुक से साथ परफॉर्मेंस में भी शानदार है. बाइक में 162 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 15.66 बीएचपी का पावर और 14.76 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह सबसे पहले BS IV उत्सजर्न वाले इंजन के साथ आने वाले चुनिंदा बाइकों में से एक है. कंपनी ने इसकी कीमत 85,824 रुपए रखी है. इसका माइलेज करीब 50 kmpl है.

No comments