All News

bikes sold in India-भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक्स

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक्स

Hero Splender.Splender Plus,Hero HF Delux,Honda Shine,CB Shine Price,Hero Glammour,Royal Infield,Bajaj Pulsar,CT100,
Bajaj Platina,APACHE RTR 150,Dream Yuga ,Price all Bikes,
अपने आस-पास आपने तमाम बाइक और सुपर बाइक्स देखी होंगी, आपके पास भी कोई ना कोई दो पहिया गाड़ी जरूर होगी, पर क्या आपको पता कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 बाइक्स कौन सी हैं.

1. रॉयल इनफील्ड



आज के दौर में युवाओं की पसंद में रॉयल इनफील्ड पहले नंबर पर है. रॉयल एनफील्ड की 'रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350' शीर्ष बाइक्स की सूची में पांचवें स्थान पर है और 2017 के दिसंबर में कुल 47,558 वाहनों की बिक्री हुई. शीर्ष की दस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में यह सबसे महंगी बाइक है और इसकी ऑन-रोड कीमत 1.5 लाख रुपए से अधिक है.

2. हीरो स्प्लेंडर

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में सबसे ऊपर हीरो स्प्लेंडर का नाम आता है. मई 2018 में कंपनी ने इस बाइक की कुल 2,80,763 यूनिट्स बेचीं थी. स्प्लेंडर एक लम्बे समय से अपने सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म कर रही है.

3. हीरो एचएफ डीलक्स



सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरे नंबर की बाइक भी हीरो मोटोकॉर्प की ही है. इस बाइक का नाम हीरो एचएफ डीलक्स है, जिसकी 2017 दिसंबर में 1,27,932 यूनिट्स की बिक्री हुई. 'हीरो एचएफ डीलक्स' की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 42,832 रुपए से शुरू होती है. खबरों के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

4. सीबी शाइन



होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का 'सीबी शाइन' तीसरे नंबर पर रहा और कुल 67,011 वाहनों की बिक्री हुई. इस बाइक की इंजन क्षमता 124.7 सीसी है तथा इसका अधिकतम पावर 7500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी है. दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,147 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है.

5. हीरो ग्लैमर



नंबर 5 पर एक बार हीरो मोटोकॉर्प की बाइक है. मई में 63,150 यूनिट्स बेच कर ग्लैमर ने यह स्थान हांसिल किया है. 125cc सेगमेंट में यह बेहद पॉपुलर बाइक है.

6. बजाज पल्सर

बजाज ऑटो की बाइक 'बजाज पल्सर' इस लिस्ट में छठे स्थान पर है और पिछले साल दिसंबर में इसकी कुल 40,879 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह बाइक कई संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी इंजन क्षमता 149.5 सीसी से शुरु होती है, जिसका अधिक पावर 14.85 बीएचपी है (9,000 आरपीएम पर). कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 74,976 रुपये से शुरू होती है.

7. बजाज CT100

सातवें नंबर पर बजाज की CT100 बाइक है, कंपनी ने मई महीने में इसकी 38,622 यूनिट्स की बिक्री की है. CT100 अपने सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक है और इसको चलाना भी सस्ता पड़ता है. इस बाइक में 100cc का इंजन लगा है.

8. बजाज प्लैटिना

8वें स्थान पर बजाज प्लैटिना लिस्ट में बजाज की एक और बाइक शामिल है. बजाज की बाइक 'बजाज प्लेटिना' 8वें स्थान पर रही और साल 2017 दिसंबर में कुल 36,407 'बजाज प्लेटिना' की बिक्री हुई. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 47,155 रुपए से शुरू होती है.

9. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160

टीवीएस मोटर कंपनी की बाइक 'टीवीएस अपाचे आरटीआर 160' नौवें स्थान पर रही. पिछले साल दिसंबर में कुल 24,915 वाहनों की बिक्री हुई. इस बाइक की इंजन क्षमता 159.7 सीसी है तथा अधिकतम पावर 8500 आरपीएम पर 15.20 बीएचपी है. इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 75,878 रुपये से शुरू होती है. कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है

10. होंडा ड्रीम

लिस्ट में 10वें स्थान पर होंडा की बाइक ड्रीम है. दिसंबर 2017 में इस गाड़ी के कुल 21,156 वाहनों की बिक्री हुई. 'ड्रीम' सीरीज के तहत 'होंडा ड्रीम नियो' और 'होंडा ड्रीम युवा' है, जिनकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत क्रमश: 50,409 रुपए तथा 52,304 रुपए है.
.

No comments