All News

Drone camera-भारत बना विश्व विजेता

  Drone camera-भारत बना विश्व विजेता 

  इस तकनिकी क्षेत्र में भारत ने अमेरिका को भी पछाड़ा

दोस्तों में इस आर्टिकल के माध्यम से एक खबर बारे में बताऊ गए जिसको पड़ते ही भारत के लिए आप का सर गर्व से ऊपर उठ जाए गा आज़ादी पाने के बाद भारत ने बहुलता सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है| भारत कृषि में आत्‍मनिर्भर बन चुका है और अब दुनिया के सबसे औद्योगीकरण देशों की श्रेणी में भी इसकी गिनती की जाती है। विश्‍व का सातवां बड़ा देश हे भारत ने ऐसी तकनीक विकसित कर ली हे जिस सामान बजाने से लेकर देस की सुरक्षा की शास्ति के व तकनीक हे|


ड्रोन क्या है


ड्रोन एक आधुनिक युग का चालक रहित विमान है, इसे कहीं दूर से रिमोट या कंप्‍यूटर द्वारा ऑपरेटर किया जा सकता है|एक बेसिक ड्रोन डिजाइन चार विंंग यानि पंखोंवाला (चतुष्कोण) होता है इसलिये इसे क्‍वाड कॉप्‍टर भी कहते हैं। ड्रोन शब्द अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका हिंंदी भाषा में अर्थ होता है नर मधुमक्‍खी| ड्रोन का प्रयोग पहली बार आस्ट्रिया ने वेनिस पर बम बरसाने के लिए किया था औड्रोर प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 'फ्लाइंग बम' का काफी इस्तेमाल किया गया था असल में यह मानव रहित विमान थे| जो विकसित होकर आज के दौर के ड्रोन बने हैं। ड्रोन कृषि से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक ड्रोन तकनीक भारत की सवा सौ करोड़ की आबादी की जिंदगी से जुड़ने की क्षमता रखती है। इसका सामाजिक स्तर पर अहम और प्रभावी इस्तेमाल कर पूरी दुनिया के सामने ये उदाहरण पेश कर सकता है।


 भारत में चिकित्सा क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग


ड्रोन के जरिए टीका व दवाओं की डिलीवरी इन सुदूर क्षेत्रों में मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों तक समय पर पहुंचाई जा सकती है। ड्रोन के जरिए ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की पूर्ति भी की जा सकती है|

खेती में ड्रोन का उपयोग



भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के साथ साझेदारी कर मुंबई में ड्रोन गतिविधियों को बढ़ावा देने का केंद्र बनाया है। इस केंद्र से शुरूआत में राज्य के दो जिलों में ड्रोन मैपिंग का काम होग ड्रोन की मदद से फसलों, मिट्टी, जमीन की उर्वरक क्षमता, बीजों, कीटों, कीटनाशक और खाद से संबंधित जानकारी इकट्ठी की जाएगी|

No comments